फार्मा रसायन की छात्राओं ने बनाया कोरोना वायरस से बचाव के लिए सैनिटाइजर

उज्जैन। शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय उज्जैन की फार्मा रसायन की छात्राओं ने बनाया कोरोना वायरस से बचाव के लिए सैनिटाइजर" alt="" aria-hidden="true" />
शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय उज्जैन की एमएससी फार्मा रसायन की छात्राओं द्वारा श्री धर्मेश राठौर  के  निर्देशन में अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का फार्मा रसायन प्रयोगशाला में निर्माण किया एवं छात्राओं द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बार-बार सैनिटाइजर से हाथों को स्वच्छ करने, छींक आते समय मुंह पर रुमाल रखने, सर्दी जुखाम  खांसी  से पीड़ित व्यक्ति से 1 मीटर की दूरी बनाए रखने संबंधी जानकारी महाविद्यालय की छात्राओं को प्रदान की।
इस अवसर पर छात्राओं द्वारा स्वनिर्मित सैनिटाइजर का वितरण भी किया गया।
प्राचार्य डॉक्टर उल्का यादव, डॉ अनीता मंचनदिया, डॉक्टर जी डी अग्रवाल, डॉ रश्मि भार्गव, डॉक्टर समीना कुरेशी, श्री धर्मेश राठौर, श्रीमती काजल पांडेय, सुश्री मयूरी सोनेर ने फार्मा रसायन की छात्राओं को बधाई दी